Journo Mirror
भारत

योगी आदित्यनाथ ने कहा- हम गाय को कटने नहीं देंगे, पत्रकार निगार परवीन बोली- पूर्वोत्तर में BJP की सरकार होने के बाद भी गाय खुलेआम कटती हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खुलेआम धुर्वीकरण कर रहीं हैं तथा धार्मिक मुद्दों को उठा रहीं हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हम गाय को कटने नहीं देंगे।

योगी आदित्यनाथ के अनुसार “हम न तो गाय को कटने देंगे और न ही अन्‍नदाता की फसल को कोई नुकसान होने देंगे।

योगी आदित्यनाथ की इस बात पर पत्रकार निगार परवीन ने करारा जवाब देते हुए कहा कि “पूर्वोत्तर में BJP की सरकार होने के बाद भी गाय खुलेआम कटती हैं।”

निगार परवीन के अनुसार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं, बीजेपी सरकार आयी तो गौमाता को कटने नहीं देंगे। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां धड़ल्ले से बीफ़ बिकता है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ़ निर्यातक देश है। समझ लीजिए इनका गौ-प्रेम केवल चुनावी दिखावा है।

आपको बता दें कि, योगी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने के बाद से उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ गई है. जिससे किसानों को फसल बचाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।

Related posts

Leave a Comment