हरिद्वार में चल रहे कुंभ के मेले में लगातार कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसके कारण यहां कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक कुंभ के मेले में प्रतिदिन 10-20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे है जिसके कारण संक्रमण का तेजी से फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
केन्द्रीय स्वास्थय सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सचेत भी किया है। तथा उत्तराखंड सरकार से तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट भी बढ़ाने का अनुरोध किया है।
हरिद्वार के कुंभ मेले बढ़ते संक्रमण पर मीडिया की चुप्पी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता वसीम अकरम त्यागी ने ट्विट करते हुए तंज कसा है कि “हरिद्वारा में चल रहे कुंभ में NCDC की रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन 10-20 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। चूंकि इसका किसी जलसे, इज्तिमा से कोई वास्ता नहीं है, इसलिए भारतीय मीडिया के गिद्ध एंव कव्वे इस पर वैसा बहस नहीं करेंगे जैसा तब्लीगी जमात के नाम पर किया था।”
स्वास्थय सचिव ने पत्र लिखकर उत्तराखंड सरकार कोरोना गाइडलाइन फाॅलो करने तथा सावधानियां बरतनी का भी निर्देश दिया है।