पिछले साल लखनऊ के एक निजी गेस्ट हाउस से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। जिसके बाद अगस्त में उनको न्यायलय द्वारा रिहा कर दिया गया था लेकिन उन्हें अपने वतन जाने की इजाजत नहीं मिली थी।
ये सभी 11 लोग मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले है जिन्हे पिछले साल मार्च में कोरोना संकर्मण के बीच गिरफ्तार कर लिया गया था।
इन सभी लोगो पर आरोप था कि ये लोग टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे थे।
न्यायालय से रिहा होने के बाद पुलिस निगरानी में उन्हें अब तक एक गेस्ट हाउस में रखा गया था।
शुक्रवार को लखनऊ की एक अदालत ने सभी 11 बांग्लादेशी नागरिकों को अपने वतन जाने की अनुमति दे दी है। पुलिस द्वारा शनिवार को सभी को कोलकाता के रास्ते भारत से बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।