बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बालाजी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा दायर एक याचिका के सुनवाई के दौरान समय से हॉस्पिटल को ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार को लताड़ते हुए कहा कि भीख मांगिए या चोरी कीजिए, अस्पतालों को ऑक्सीजन की अविलंब आपूर्ति कीजिये।
Delhi High Court hears an urgent application regarding the oxygen shortage at Max Hospital
SG Tushar Mehta representing the Centre tells the court that supply of oxygen is on its way and it will reach the hospital shortly. O2 has been delivered at one of the Max hospitals.
— ANI (@ANI) April 21, 2021
इस याचिका में कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छह मैक्स अस्पताल हैं और 1400 COVID-19 रोगियों का इलाज कर रहे हैं फिर भी हमे समय से ऑक्सीजन नही मिल रहा है जिसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि हम ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को मरते हुए नही छोड़ सकते है साथ ही साथ केंद्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया को देखते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि मानव जीवन राज्य के लिए महत्वपूर्ण नहीं है”।
Delhi High Court says we cannot see people dying because of lack of oxygen supply
— ANI (@ANI) April 21, 2021
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के अस्पतालों को “ऑक्सीजन” प्रदान करने का आदेश दिया साथ ही साथ अदालत ने केंद्र सरकार से कहा, आप ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नए रास्तों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्थिति गंभीर हो गई है लगातार लोगों की मौत हो रही है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं है।