Journo Mirror
भारत

क्या EWS आरक्षण से मुस्लिम समुदाय को फायदा मिल रहा है? जानिए सच्चाई

आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर बिहार में बवाल मचा हुआ हैं, बिहार सरकार ने आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 फ़ीसदी तक कर दिया हैं।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर एक अब कई सवाल खड़े हो रहें हैं, मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस आरक्षण का विरोध कर रहें हैं जबकि आंकड़ों पर बात की जाए तो इस आरक्षण से मुसलमानों को फ़ायदा हुआ हैं।

एक्टिविस्ट अंसार इमरान का कहना है कि मेरी नज़र में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का बड़े पैमाने पर मुस्लिम युवा सरकारी नौकरियां हासिल करने में फायदा भी उठा रहे हैं।

इसके कुछ बेहतरीन उदहारण निम्नलिखत हैं:

1) UPSC 2019 के रिजल्ट में EWS कोटे से 9 मुस्लिम युवाओं ने सफलता हासिल की थी।

2) EWS आरक्षण की वजह से तीन मुस्लिम युवाओं ने 2022 में इस परीक्षा को पास किया था।

3) हाल में ही महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा मेडिकल ऑफिसर की ग्रुप बी की जॉब के लिए एग्जाम लिया गया था. जिसमें 7 मुस्लिम युवा EWS आरक्षण की वजह से उत्तीर्ण हुए हैं।

4) UPPSC के रेवेन्यू बोर्ड के लिए हुए 2021 के एग्जाम में एक मुस्लिम युवा वक़ार उद्दीन EWS आरक्षण के तहत सातवीं रैंक के साथ सफलता हासिल करता है।

5) UP जूडिशल सर्विस (सिविल जज) के 2022 के नतीजों में एक मुस्लिम युवा मोहम्मद कासिम 135 रैंक के साथ EWS कोटा की वजह से सफलता हासिल करता है।

Related posts

Leave a Comment