उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात लगातार बिगड़े जा रहे है लाॅकडाउन के कारण बेरोज़गारी एवं भूखमरी में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को कोई मदद नही दी जा रही है।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए पहाड़पुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर “मददहमारीपहल” नामक एक कैंपेन लांच किया। जिसके तहत उन्होंने कहाँ है कि “सरकार मदद करे न करे, वह लोगों की मदद करते रहेंगे।”
ललन कुमार के अनुसार कोरोना के इस घोर संकट काल में हमारी कोशिश है कि लोगों को इस महामारी से राहत के साथ-साथ हर ज़रूरी मदद मिले। लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा में हमने मददहमारीपहल के नाम से एक सहायता अभियान प्रारंभ किया है। इसके तीन महत्वपूर्ण अंग हैं।
पहला “सेनेटाईज़ेशन ड्राइव” है जिसके तहत तहत कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को ट्रेक्टर-टेंकर के माध्यम से सेनेटाइज़ किया जाएगा।
दूसरा “हर घर राशन” योजना है इसके जरिए हम कोरोना काल में बेरोज़गारी की मार झेल रहे परिवारों के राशन की व्यवस्था करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति राशन के अभाव में भूखा न रहे।
तीसरी योजना है “सबको मदद” जिसके जरिए हम जनता की हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। जिसमें ज़रूरी दवाइयों से लेकर वह सारी वस्तुएं शामिल हैं जो आज के समय में बेहद ज़रूरी हैं। जैसे मास्क, सेनेटाईजर, पानी, बिस्किट इत्यादि।
इस अभियान के तहत ललन कुमार एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न अस्पतालों एवं ऑक्सीजन प्लांट के बाहर इंतज़ार में खड़े लोगों को बिस्किट एवं पानी वितरित करना शुरू कर दिया है तथा कोरोना से सुरक्षा के लिए विधानसभा में सेनेटाइजेशन भी शुरू हो चुकी है।