सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज मार्कण्डेय काटजू ऐसे चुनिंदा लोगों में से हैं जो मौजूदा साम्प्रदायिक राजनीति के ऊपर अक्सर कटाक्ष करते रहते हैं। जस्टिस काटजू सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर ही भाजपा की फूट डालो राज करो नीति की आलोचना करते हुए नज़र आते हैं। और अक्सर ही हिन्दू मुस्लिम एकता की बात करते है।
आज अलविदा जुमा के मौके पर जस्टिस काटजू ने रोज़ा रखा और साथ ही लोगों से भी रोज़ रखने की अपील की।
दरअसल उन्होंने आज उर्दू अखबार की एक खबर को अपने फेसबुक पर शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि जस्टिस काटजू ने अलविदा जुमा का रोज़ा रखा।
उन्होंने कहा है कि मैं पिछले 25 सालों से मुस्लिम भाइयों के साथ एकता और सम्मान के लिए हर अलविदा जुमा को रोज़ा रखता हूँ। और मैं दुनिया के तमाम गैर मुस्लिमों से ये अपील करता हूँ कि वे भी अलविदा जुमा को रोज़ रखें।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे ऐसा करने से उनलोगों को एक प्रतीकात्मक संदेश जाएगा जो मुसलमानों को आतंकवादी समझते हैं। साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश भी जाएगा।