Journo Mirror
भारत

पत्रकार साक्षी जोशी को रेप करने और जान से मारने की धमकी मिली, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

महिलाओं के साथ रेप करने और जान से मारने की धमकी अब धीरे-धीरे आम बात होती जा रहीं हैं. क्योंकी अपराधियों को पता हैं पुलिस हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगी।

कुछ लोग इन धमिकयों को नज़रंदाज़ कर देते हैं तो कुछ लोग हिम्मत करके शिकायत भी करते हैं तो उनकी शिकायत की कोई सुनवाई नहीं होती हैं।

जानी मानी पत्रकार साक्षी जोशी को हरिंद्र सिंह हिंदू नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर खुलेआम रेप करने तथा जान से मारने की धमकी दी हैं।

उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर दिए गए पते के अनुसार साक्षी जोशी ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उसकी शिकायत करते हुए सख़्त कार्यवाही की मांग की हैं।

लेकिन 24 घंटे बीत जानें के बाद भी इस मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तथा इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी हैं।

साक्षी जोशी ने हरिंद्र सिंह हिंदू की फेसबुक प्रोफ़ाइल शेयर करते हुए लिखा हैं कि “हरिंदर सिंह मुझे रेप और जान से मारने की धमकी भेज रहा हैं. वह ऐसा लगातार करता आया है. वह वाराणसी से है और उसने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से पढ़ाई की हैं. यह व्यक्ति सऊदी अरब की दम्मम सिटी में काम करने का दावा भी करता हैं. मुझे पता है कि वहां नियम बहुत सख्त हैं. मुझे पता हैं कि यूपी पुलिस इसके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि उसकी फेसबुक प्रोफ़ाइल पर गर्वित हिंदू लिखा है।”

साक्षी जोशी ने धमकी के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं जिसमें बहुत गंदी-गंदी गालियां और धमकी भरे संदेश हैं।

साक्षी जोशी की शिकायत के 24 घंटे बीत जानें के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर उनका कहना है कि “जैसा मैंने अनुमान लगाया था योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस ने मेरे ट्वीट का जवाब तक नहीं दिया किसी भी कार्रवाई को तो छोड़ ही दें. मैंने तुमसे कहा था, उसकी फेसबुक प्रोफ़ाइल पर प्राउड हिंदू लिखा हैं, इसलिए मुझे पता था पुलिस कुछ नहीं करेगी. बहुत निराशाजनक हैं लेकिन मैं स्तब्ध नहीं हूं।”

आम आदमी पार्टी की नेता कैप्टन शालिनी सिंह का कहना है कि “इतने बुरे दिन आए है कि हिंदू राष्ट्र ऐसी गिरी भाषा और गंदी मानसिकता के लोग बनाएँगे. इस घटिया हरिंदर सिंह को 10 डंडे उल्टा टांग कर लगाने चाहिए. कलंक है ये देश के और हिंदुओं के लिए।”

Related posts

Leave a Comment