Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में अतिक्रमण के नाम पर मुस्लिमों के दो घर और 11 दुकानों पर चला बुल्डोजर, सामान निकालने का भी नहीं मिला मौका

पूरा देश उत्तराखंड के हल्द्वानी में नज़र गड़ाए बैठा हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मुस्लिमों के घर और दुकानों पर बुल्डोजर चला दिया।

मामला सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर बाजार में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों के 2 घर और 11 दुकानों पर बुल्डोजर चला दिया।

पुलिस प्रशासन जब आला अधिकारियों के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंचे तो स्थानीय लोग सहम गए तथा महिलाएं और युवतियां रोने लगी. जेसीबी मशीन जैसे ही सेवा निवृत्त होमगार्ड मोहम्मद रसीद के घर पहुंची तो घर टूटता देख उनकी बेटी सायरा बानो वहीं पर बेहोश हो गई।

हिंदुत्वा वॉच ने इस घटना की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर दो मुस्लिम घरों और 11 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. तोड़फोड़ से पहले अधिकांश परिवार अपना सामान भी नहीं हटा सके।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि, यह कार्यवाही न्यायालय के आदेश पर हुई हैं. बिरसिंहपुर गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राजीव सिंह इस मामले को हाईकोर्ट लेकर पहुंचे थे।

Related posts

Leave a Comment