Journo Mirror
भारत

किसान ट्रस्ट ने किया दानिश सिद्दीकी फ्रीडम अवॉर्ड के लिए तीन नामों का एलान, फ़ोटो जर्नलिस्ट अदनान आबिदी का नाम भी सूची में शामिल

हिंदुस्तान के जाने माने फ़ोटो जर्नलिस्ट एवं पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित मरहूम दानिश सिद्दीकी जी की याद में किसान ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष से “दानिश सिद्दीकी फ्रीडम अवॉर्ड” की शुरूआत की जा रहीं हैं।

इस अवॉर्ड के लिए हाल ही में एक निर्णायक कमेटी का भी गठन किया गया था जिसमें योगेंद्र यादव, प्रवीण जैन, एवं इरफ़ान हबीब शामिल थे।

इन तीनों ने अवॉर्ड के लिए आए सभी आवेदनों का गहनता से अध्ययन करने के बाद दानिश सिद्दीकी फ्रीडम अवॉर्ड के लिए तीन नामों की घोषणा कर दी हैं।

इस वर्ष यह अवॉर्ड प्रोफ़ेसर रूप रेखा वर्मा, पत्रकार अजीत अंजुम एवं फ़ोटो जर्नलिस्ट अदनान आबिदी को दिया जाएगा।

यह अवॉर्ड राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कांस्टीट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में 16 नवंबर को दिया जाएगा. इस अवॉर्ड का उद्देश्य समाज में अभिव्यक्ति की आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले अग्रदूतो को सम्मानित करना हैं।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अवॉर्ड विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, जनता के सुझाव एवं निर्णायक मंडल के आंकलन से दानिश सिद्दिकी फ़्रीडम अवॉर्ड 2022 के लिए चयनित तीनों हस्तियों को बधाई।

Related posts

Leave a Comment