Journo Mirror
India

उत्तर प्रदेश: मस्जिद में जगह कम पड़ने पर बाहर नमाज़ पढ़ी तो पुलीस ने दर्ज़ की FIR

उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के लिए धार्मिक कार्य करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा हैं. हाल ही में जगह कम पड़ने पर कुछ लोगों द्वारा मस्जिद के बाहर नमाज़ पढ़ने पर पुलीस ने एफआईआर दर्ज़ कर ली।

मामला बीते शुक्रवार का हैं, गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके की मस्जिद में जुम्मा की नमाज़ में ज्यादा लोग आ गए, जिसके कारण कुछ लोगों ने मस्जिद बाहर दरी बिछाकर नमाज़ पढ़नी शुरू कर दी. इसी बात से नाराज़ किसी ने वीडियो बनाकर पुलीस को भेज दिया. पुलीस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज़ कर ली।

जबकि मस्जिद के ज़िम्मेदार लोगों का कहना है कि, हमारे इलाक़े में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थीं जिस कारण बाहर से कुछ रिश्तेदार आए थे, इसलिए मस्जिद में जगह कम पड़ गईं और लोगों ने बाहर नमाज़ पढ़ ली।

पुलीस अभी इस मामले की जांच कर रहीं हैं तथा सड़क पर नमाज़ पढ़ने वाले लोगों की तलाश कर रहीं हैं।

पुलीस की कार्यवाही से नाराज़ कांग्रेस नेता डॉक्टर मेराज हुसैन का कहना हैं कि, तुम एयरपोर्ट पर डांडिया खेलों, ट्रेन के डिब्बों में डांडिया खेलों, पंडाल लगाकर शहर की सड़कें जाम कर दो, धर्म संसद आयोजित कर खुलेआम हमें धमकी दो, तब पुलिस सोती रहती है लेकिन कुछ रिश्तेदार अगर एक जगह इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ लें फ़ौरन मामला दर्ज होता है. ये दोहरा चरित्र क्यों?

Related posts

Leave a Comment