उत्तर प्रदेश में चलती ट्रेन में मुस्लिम व्यापारी की मॉब लिंचिंग की घटना के बाद से पूरे देश में उबाल हैं, चारों तरफ़ आरोपियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग हो रहीं हैं।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी आरोपियों के खिलाफ़ रासुका के तहत कार्यवाही करने की मांग की हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी का कहना हैं कि, दिल्ली से चली ट्रेन में जिस तरह मुरादाबाद के व्यापारी आसिम के साथ धर्म के नाम पर मारपीट की घटना सामने आई है वो बेहद शर्मनाक है, अभी फोन पर आसिम से मेरी बात हुई उन्होंने बताया कि पहले उन्हें धर्म के आधार पर गाली दी गई फिर उनके साथ भीड़ ने बुरी तरह मारपीट की।
धार्मिक नारे लगवाने की कोशिश की गई और जेब में रखे पैसे लूट लिये गये, आसिम बेहद सीधे सादे आदमी इंसान हैं. ये घटना न सिर्फ ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है बल्कि देश के ज़हरीले माहौल को भी दर्शाती है, सरकार से मेरा अनुरोध है कि मॉब लिंचिंग की कोशिश करने वालों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाये।
आपको बता दें कि, दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मुस्लिम व्यापारी “आसिम हुसैन” के साथ कथित हिंदुत्ववादियों ने बेरहमी से पिटाई की थीं।
आसिम के साथ हुई घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहीं हैं, जिसमें देखा जा सकता हैं कि, कुछ लोग व्यापारी को नंगा करके बेरहमी से बेल्ट से पीट रहें हैं।