ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर अज्ञात लोगों ने हमला किया हैं।
हमलावरों ने जमकर पथराव किया जिसमें खिड़की एवं दरवाजों को काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं. घर में मौजूद नौकर का कहना हैं कि, काफ़ी सारे लोग थे जो बाहर से पत्थर फेंक रहें थे।
जिस वक्त घर पर हमला हुआ उस समय असदुद्दीन ओवैसी घर में मौजूद नहीं थे इस बात की जानकारी उनको घर पहुंचने पर लगीं जिसके बाद उन्होंने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है, 2014 के बाद यह चौथी घटना है, आज रात मैं जयपुर से लौटा तो मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिसमें खिड़कियां टूट गईं, दिल्ली पुलिस हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करे।
इस घटना को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का कहना हैं कि, मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था, मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलने राजस्थान के भरतपुर में था, इस घटना की लिखित शिकायत की गई लेकिन भारत में अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है तो मैं किस खेत की मूली हूं।