Journo Mirror
India

दिल्ली: प्रशासन ने रात के अंधेरे में ITO स्थित मस्जिद के एक हिस्से पर चलाया बुल्डोजर

राजधानी दिल्ली में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने रात के अंधेरे में आईटीओ स्थित मस्जिद झील प्याऊ के एक हिस्से पर बुल्डोजर चला दिया, जिसके बाद से मुसलमानों में काफ़ी गुस्सा हैं।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि, पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने अदालत के फैसले का विरोध करते हुए मस्जिद पर बुल्डोजर चलाया हैं।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुताबिक़, मस्जिद के सामने स्थित फुटपाथ की चौड़ाई पैदल यात्रियों के लिए अपर्याप्त है, जो छह मीटर चौड़ी होनी चाहिए थी इसलिए मस्जिद के कुछ हिस्से को तोड़ा गया हैं।

अमानतुल्लाह खान का कहना है कि, जब यह सड़क बनी भी नहीं थी उससे भी पुरानी हैं यह मस्जिद, हम इस फैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट जाएंगे।

आपको बता दे कि मस्जिद के बगल में एक मन्दिर भी हैं, खबरों के मुताबिक मन्दिर के भी कुछ हिस्से को तोड़ा गया हैं, मंदिर के प्रबंधक सुरेश बैरी का कहना है कि बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई हैं कार्रवाई से पहले कोर्ट ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अफसरों को यह निर्देश दिया था कि मीटिंग करके आपसी सहमति से कार्रवाई की जाए. उनका आरोप है कि विभाग के अफसरों ने ऐसा नहीं किया हैं।

Related posts

Leave a Comment