Journo Mirror
भारत

हरियाणा: हथीन में कट्टरपंथियों ने तीन मुस्लिम नौजवानों को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने जांच शुरू की

हरियाणा के भिवानी में दो मुस्लिम युवकों को गाड़ी समेत जलाकर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हथीन में भी 2 अलग अलग वारदातों में तीन मुस्लिम नौजवानों को पीटने की घटना सामने आई हैं।

हथीन में दो अलग अलग जगहों पर कट्टरपंथियों ने तीन मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीटा हैं, जिसमें तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं तथा सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

उर्दू समाचारपत्र इंकलाब की रिपोर्ट के मुताबिक़, मेवात के हथीन में जाट बहुल इलाके मानपुरा में पशु खरीदने गए दो मुस्लिम नौजवानों की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी तथा इनसे 50 हज़ार रुपए और एक घड़ी भी छीन ली. जख्मी हालत में दोनों को हथीन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज चल रहा हैं।

दोनों युवकों की पहचाना सलीम और मुजाहिद के रुप में हुई हैं, पीड़ित सलीम के मुताबिक़ हम पशु खरीदने-बेचने का काम करते हैं, हम मानपुरा गांव पशु खरीदने गए थे जैसे ही हम मौजूदा सरपंच देवी के घर के पास पहुंचे तो वहां खड़े तीन लड़को ने हमारे साथ बदसलूकी करते हुए पीटना शुरू कर दिया तथा कुल्हाड़ी से भी हमला किया।

इस घटना की ख़बर मिलते ही थाना इंचार्ज धर्म चंद अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे तथा पीड़ितों का बयान दर्ज़ किया. पुलिसकर्मियों ने परिजनों को आश्वासन दिया हैं कि आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार दूसरी घटना पलवल के हथीन मोड़ की हैं, मुरुखेड़ा के रहने वाले नादिर को कुछ लोगों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा तथा सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. नादिर को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप हैं कि, आरोपी बजरंग दल के सदस्य थे।

Related posts

Leave a Comment