उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की रिहाई की मांग लगातार तेज़ होती जा रही है।
समाजवादी पार्टी को छोड़कर तमाम राजनीतिक दल आज़म खान की रिहाई की मांग कर रहे है। टीपू सुल्तान पार्टी ने भी आज़म खान की रिहाई के लिए आवाज़ बुलंद की है।
टीपू सुल्तान पार्टी शुरू से ही आज़म खान की रिहाई के लिए सोशल मीडिया के जरिए आवाज़ बुलंद कर रही है तथा ट्वीटर पर लगातार ट्रेड भी चलवा रही है।
सोशल मीडिया पर आवाज़ बुलंद करने के साथ-साथ अब टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर शेख सादिक ने फैसला लिया है कि वह जल्द ही आज़म खान से मुलाकात भी करेंगे।
बहुत जल्द टीपू सुल्तान पार्टी की टीम आजम खान साहब से मुलाकात करेगी।
— Prof Shaikh Sadeque (@TSP_President) July 5, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी का कहना है कि “हमें बख़ूबी मालूम है कि अखिलेश यादव आज़म खान साहब के लिए ज़बान नहीं खोलेंगे। यदि अखिलेश ने आज़म खान साहब के लिए ज़बान खोली तो उनका ‘बहुसंख्यक’ समुदाय का वोट खतरे में आ जायेगा। परन्तु पूरी टीपू सुल्तान पार्टी आज आज़म खान साहब के साथ खड़ी है
हमें बख़ूबी मालूम है कि @yadavakhilesh, जनाब आज़म खान साहब के लिए ज़बान नहीं खोलेंगे !
यदि अखिलेश जी ने आज़म खान साहब के लिए ज़बान खोली तो उनका 'बहुसंख्यक' समुदाय का वोट खतरे में आ जायेगा।
परन्तु पूरी @TSP4India आज़म खान साहब के साथ खड़ी है#ReleaseAzamKhan
— Tipu Sultan Party- Uttarpradesh (@TSP4UP) July 4, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए पूछा है कि “क्या आजम खान साहब की जगह मुलायम सिंह यादव होते, तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी चुप रहती
सवाल फिर वही है कि क्या आजम खान साहब की जगह मुलायम सिंह यादव होते,
तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी चुप रहती
जवाब दो @yadavakhilesh
— Prof Shaikh Sadeque (@TSP_President) July 5, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी का कहना है कि “कॉलेज,यूनिवर्सिटी बनाने वाले को जेल में डालने के बाद भी अखिलेश यादव चुप क्यो बैठे है”।