Journo Mirror
भारत

ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने पर कांग्रेस नेता नूरी खान के घर में घुसकर पुरूष पुलिसकर्मियो ने बल प्रयोग किया

मध्य प्रदेश के दौरे पर निकले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जगह-जगह कांग्रेस नेताओं द्वारा काले झंडे दिखाकर स्वागत किया जा रहा है।

भाजपा नेताओं के दौरों से पहले कांग्रेस नेता नूरी खान को अक्सर नजरबंद कर दिया जाता है यही सिंधिया के आगमन पर हुआ। सिंधिया के आगमन पर नूरी खान को पुलिस ने जबरन घर में नजरबंद कर दिया।

नजरबंद होने के बावजूद जब नूरी खान ने घर की छत से ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाएं तो पुरूष पुलिसकर्मी उनके घर में घुस गए तथा नूरी खान के ऊपर बल प्रयोग किया।

नूरी खान का कहना है कि “एक तरफ प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही वही दूसरी तरफ अपराधियो को संरक्षण मिल रहा। गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहना गुनाह हो गया कि पुरुष पुकिसकर्मीयो को घर मे घुस कर बल का प्रयोग करना पड़ा।”

नूरी खान के अनुसार “मामा_जी मध्य प्रदेश पुलिस वर्दी का सम्मान भूल गई है लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करने पर भी पुलिस पुरूष कर्मी द्वारा एक महिला को बलपूर्वक रोकना क्या शोभा देता है?

Related posts

Leave a Comment