Journo Mirror
भारत

अजीम प्रेमजी फिर से भारत के सबसे बड़े दानी बने, रोजाना 27 करोड़ रुपए दान करते हैं

हिंदुस्तान में जब भी सबसे बड़े दानदाता का नाम आता हैं तो उसमें सबसे ऊपर अजीम प्रेमजी का नाम ही सुनाई देता हैं।

बात चाहे कोरोना काल में पीएम केयर फंड में दान करने की हो या फिर भारत की गरीबी दूर करने के लिए दान करने की हो, अजीम प्रेमजी सबसे ऊपर ही दिखाई देते हैं।

इस बार भी सॉफ्टवेयर निर्यातक विप्रो ग्रुप के मालिक अजीम प्रेमजी ने सबसे ज्यादा दान करके अपने आपको पहले स्थान पर बरकरार रखा हैं।

अजीम प्रेमजी ने साल 2021 में 9,713 करोड़ रूपय दान करें हैं इस हिसाब से उन्होंने प्रीतिदिन 27 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

प्रति वर्ष देश के बड़े दानदाताओं की सूची जारी करने वाली एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2021 के अनुसार अजीम प्रेमजी ने इस वर्ष अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि दर्ज कराई है।

इस सूची में एचसीएल के शिव नादर 1263 करोड़ रूपए दान करने के साथ दूसरे स्थान पर हैं, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने 577 करोड़ रुपये के योगदान दिए हैं।

आपको बता दे कि अजीम प्रेमजी का जन्म बॉम्बे में प्रसिद्ध व्यापारी मोहम्मद हशम प्रेमजी के यहां हुआ था. विभाजन के बाद मोहम्मद अली जिन्ना ने इनके पिता को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित था लेकीन उन्होंने उनके फैसले को ठुकराते हुए भारत में ही रहने का फैसला किया था।

अजीम प्रेमजी दो बार टाइम मैगज़ीन द्वारा ज़ारी विश्व के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हो चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment