Journo Mirror
भारत

दिल्ली: मुस्लिम युवकों पर गोस्तकरी का आरोप लगाकर कथित गौरक्षकों ने पुलिस के सामने बंधक बनाकर पीटा, चेहरे पर किया पेशाब

गोस्तकरी का आरोप लगाकर मुस्लिम युवकों को पीटने सिलसिला उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से होता हुआ अब राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया हैं।

गौतस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिल्ली में भी खुलेआम मुस्लिमों को निशाना बना रहें हैं, ताज़ा मामला आनंद विहार इलाके का हैं।

बूचड़खाने से बेचने के लिए मीट लेकर जा रहें दो मुस्लिम युवकों को कथित गौरक्षकों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा तथा उनके चेहरे पर पेशाब भी कर दिया हैं।

दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक़, सात मार्च को मुस्तफाबाद के रहने वाले नवाब और शोएब सेंट्रो कार में बूचड़खाने से मीट लेकर लौट रहे थे, तभी विवेक निकेतन लाल बत्ती पर एक स्कूटी सवार ने जबरन इनकी कार में टक्कर मारी तथा चार हजार रुपये मांगने लगे।

इन लोगों ने पैसे देने से मना किया तो तीन पुलिसकर्मी एक जिप्सी में सवार होकर वहां पहुंच जाते हैं, आरोप हैं कि, पुलिसकर्मियों ने आते ही जबरन शोएब की जेब से 2500 रुपये निकालकर स्कूटी सवार को देकर वहां से भेज दिया।

इसके बाद पुलिस वाले भी उनसे 15 हजार रुपये मांगने लगे, पीड़ितों ने इतने सारे रुपये देने से मना किया तो पुलिस वालो ने इन लोगों पर गोस्तकरी का आरोप लगा दिया।

पुलिस वालो ने फोन करके कथित गौरक्षकों को भी वहां बुलवा लिया, जिसके बाद पीड़ितों को कार में बंधक बनाकर अज्ञात जगह ले जाया गया, जहां दोनों को तीन घंटे तक पीटा गया. इस दौरान पुलिस वाले भी वहां मौजूद थे।

पीड़ित नवाब की शिकायत पर आनंद विहार थाने में मारपीट व लूटपाट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज़ की गई हैं. पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment