उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मयावाती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बीएसपी ने 17 में से 11 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर एक बार फ़िर दलित-मुस्लिम गठजोड़ बनाने की कोशिश की हैं।
यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी तथा इसके नतीजे 13 मई को आएंगे।
यूपी निकाय चुनाव में मेयर की 17 सीट, पार्षद की 1420, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 199 और नगर पालिका परिषद सदस्य की 5327 सीटों पर चुनाव होना है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मेयर की 17 में से 11सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. देखिए पूरी लिस्ट
आगरा – लता
मथुरा – राजा मोहतासिम अहमद
फिरोजाबाद – रुखसाना बेगम
झांसी – भगवान दास फुले
सहारनपुर – खादिजा मसूद
लखनऊ – शाहीन बानो
वाराणसी – सुभाष चंद्र माझी
प्रयागराज – सईद अहमद
मुरादाबाद – मोहम्मद यामीन
गोरखपुर – नवल किशोर नाथानी
कानपुर – अर्चना निषाद
मेरठ – हसमत अली
शाहजहांपुर – शागुफ्ता अन्जुम
अयोध्या – राममूर्ति यादव
गाजियाबाद – निसारा खान
अलीगढ़ – सलमान साहिद
बरेली नगर – यूसुफ खान