Journo Mirror
भारत विदेश

डॉ. अब्दुल करीम बंगुरा हैं दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्ति, पांच विषयों में कर चुके हैं PhD, 18 भाषा बोलते हैं

जब भी पढ़े लिखे व्यक्तियों का नाम आता हैं तो पूरे विश्व के लोगों की नज़रे अमेरिका, इंग्लैंड एवं यूरोपीय देशों की तरफ़ जाती हैं लेकिन सच्चाई इसके उलट हैं।

दुनियां का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति डॉक्टर अब्दुल करीम बंगुरा यूरोप एवं पश्चिम का नहीं बल्कि अफ्रीका के छोटे से देश सिएरा लियोन का हैं और यह एक मुसलमान हैं।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, डॉक्टर अब्दुल करीम बंगुरा का जन्म 26 अगस्त 1953 में सिएरा लियोन के बो इलाके में हुआ. इनकी शुरूआती शिक्षा सिएरा लियोन से ही हुई है. इसके बाद वे आगे की शिक्षा लेने अमेरिका चले गए।

इनके पिता अली कुंडा बांगुरा पेशे से इंजीनियर थे, उन्होंने डॉ. अब्दुल को पढ़ने-लिखने में काफी सपोर्ट किया था।

डॉ अब्दुल करीम बंगुरा एक लेखक, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्चर और साइंटिस्ट हैं. इनके पास बीए इन इंटरनेशनल स्टडीज के अलावा पांच विषयों में पीएचडी की डिग्री भी हैं।

Ph.d इन पॉलीटिकल साइंस, Ph.d इन डेवलेपमेंट इकोनॉनिक्स, Phd इन लिंग्विस्टिक, Ph.d इन कंप्यूटर साइंस और Ph.d इन मैथेमेटिक्स की डिग्री के अलावा डॉ. बंगुरा ने 35 किताबें भी लिखी हैं।

इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 250 स्कोलर आर्टिकल भी लिखे हैं. डॉ अब्दुल करीम को इंग्लिश, तेम्ने, मेंडे, किरिओ, फुला, कोनो, लिम्बा, जर्मन, इटालियन, फ्रेंच, अरबी, हेब्रू, स्वीडिश समेत 18 भाषाएं भी आती हैं।

Related posts

Leave a Comment