Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत, राजपाल सिंह तोमर समेत दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मुस्लिम युवकों की मौत के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं, जिसकी वजह से पुलिस की भूमिका पर कई गंभीर सवाल भी खड़े हो रहें हैं।

ताज़ा मामला सिकंदराबाद का हैं. जहां पुलिस पुलिस हिरासत में 40 वर्षीय मुस्लिम युवक राशिद की मौत हो गईं हैं, फिलहाल मामले की जांच चल रहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में अज्ञात युवक दीवार फांदकर घुसने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।

आरोपी की पहचान नई बस्ती चौधरीवाड़ा निवासी राशिद के रुप में हुई हैं. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक़ सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि, पुलिस हिरासत में राशिद की अचानक हालत बिगड़ गईं थीं जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर और ड्यूटी मुंशी को निलंबित कर दिया है एवं आगे की जांच चल रहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment