इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच ज़ारी युद्ध अब खतरनाक रूप धारण करता जा रहा हैं, इज़रायल ने उत्तरी गाज़ा में रहने वाले लोगों को 24 घंटे में शहर छोड़ने की धमकी दी हैं।
हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार गाज़ा पट्टी पर भारी बमबारी कर रहा है. जिसके कारण गाज़ा पूरी तरह से तबाह हो चुका हैं तथा अब तक 1417 लोग मारे जा चुके हैं।
इजरायली वायु सेना ने अपने आधिकारिक ट्वीटर (एक्स) एकाउंट के ज़रिए बताया है कि उसने 7 अक्टूबर से लेकर अब तक गाजा पर 6,000 बम गिराए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ इजरायल की सेना का कहना है कि उत्तरी गाजा में रहने वाले सभी लोगों को अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिणी क्षेत्र में चले जाना चाहिए।
इजरायल की इस धमकी से पता लगाया जा सकता हैं कि वह अब बड़े हमले की तैयारी कर रहा हैं. यूनाइटेड नेशन के अनुसार, गाजा पट्टी के 23 लाख निवासियों के लिए बाहर से कोई मदद नहीं पहुंच रहीं है. खाने-पीने और बिजली का संकट बना हुआ है क्योंकि इज़राइयल ने आवश्यक वस्तुओं की पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है।
यूनाइटेड नेशन ने इज़रायल के इस क़दम को अमानवीय, हिंसक और क्रूर बताया हैं. हालांकि इन सब बातों से इजरायल को कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा हैं और वह लगातार रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रहा हैं।