भारत में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर तेज़ी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। लगभग 2700 से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।
अस्पतालों से विचलित कर देने वाली तस्वीरें आ रही हैं। लोग ऑक्सीजन न मिलने के कारण तड़प तड़प कर मर रहे हैं। अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के कारण लोग अस्पतालों के बाहर ज़मीन पर लेटे हुए इंतेज़ार कर रहे हैं इस उम्मीद में की शायद कहीं से कोई मदद आये।
ऐसे में कुछ लोकप्रिय चेहरे हैं जो लोगों की मदद करने को अपना सब कुछ दांव पर लगा दे रहे हैं। सोनू सूद जैसे कलाकार हैं जो लगातार लोगों तक ऑक्सीजन और दवाई पहुंचा रहे हैं।
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने कल एक वीडियो जारी कर भारत की हालत पर दुख ज़ाहिर किया था बल्कि अपनी सरकार से भारत की मदद करने की अपील भी की थी।
India is really struggling with Covid-19. Global support needed. Health care system is crashing. Its a Pandemic, we are all in it together. Must become each other's support.
Full video: https://t.co/XmNp5oTBQ2#IndiaNeedsOxygen #COVID19 pic.twitter.com/vX1FCSlQjs— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 23, 2021
इसी क्रम में आज पाकिस्तान के मशहूर ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर भारत की मौजूदा हालात पर दुख ज़ाहिर किया है। साथ कि उन्होंने अपने फाउंडेशन की तरफ से भारत की मदद की भी पेशकश की है।
Extremely saddened by upsetting news and videos coming from India. Please remember that you are in our thoughts and prayers. @SAFoundation offers its support in this testing time. #HopeNotOut #WeAreInThisTogether
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 24, 2021
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अपने देश के क्रिकेटरों को यहां की जनता ने प्यार और सम्मान देकर ज़मीन से आसमान तक पहुंचाया है वो आज चुप क्यूँ हैं?
वैसे तो मौजूदा सरकार से उनकी चाटुकारिता जग जाहिर है इसलिए अव्यस्था के लिए सरकार से सवाल की उम्मीद करना तो उनसे बेईमानी ही है लेकिन आम जनता की मदद के लिए अपील करने की उम्मीद तो की ही जा सकती थी।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, धोनी और सारे बड़े क्रिकेटर अभी आईपीएल खेल रहे हैं और जनता के पैसों से ऐश व आराम की ज़िंदगी जी रहे हैं। वही जनता आज सड़कों पर ऑक्सीजन के बिना मर रही है और इन तथाकथित सेलेब्रिटीज़ के मुँह से संवेदना भी नहीं निकल रहा है।
जिस इंसान को यहां की जनता ने भगवान बना दिया वो भी इस अव्यस्था पर चुप्पी साधे बैठे हैं। बल्कि आम जनता मातम मना रही है और ये तथाकथित भगवान अपना जन्मदिन मना रहा है।
ऐसे में आम जनता के तौर पर हमें खुद से भी ये सवाल करने की ज़रूरत है कि जिन्हें हमने भगवान बनाया है क्या सच में वे भगवान कहलाने लायक है? जिन्होंने चंद पैसों की खातिर अपने ज़मीर को गिरवी रख दिया है।
हमें ये भी सोचने की ज़रूरत है कि आखिर क्या वजह है कि सोनू सूद, अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे लोग जो विपत्ति की घड़ी में आलोचना की परवाह किये बगैर हमारी मदद कर रहे हैं उन्हें हमने दरकिनार कर दिया है।
असल में भगवाल कहलाने वाले यही लोग हैं।
ऐसे में कई लोगों का ग़ुस्सा इन तथाकथित भगवानों पर फूट रहा है।
पूर्व पत्रकार एवं मौजूदा RLD नेता प्रशांत कनौजिया ने क्रिकेट के इस तथाकथित भगवान को ट्वीटर पर लताड़ा है।
उन्होंने लिखा है “क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन मुबारक़. लेकिन जिस देश ने उन्हें भगवान बनाया क्या उस देशवासियों के प्रति आपदा की इस घड़ी में उनका कुछ फर्ज नहीं बनता?
क्रिकेट के मैदान में आप शोयब अख़्तर से भले आगे होगे लेकिन मानवता की पिच पर अभी काफ़ी पीछे हो.”
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन मुबारक़. लेकिन जिस देश ने उन्हें भगवान बनाया क्या उस देशवासियों के प्रति आपदा की इस घड़ी में उनका कुछ फर्ज नहीं बनता?
क्रिकेट के मैदान में आप शोयब अख़्तर से भले आगे होगे लेकिन मानवता की पिच पर अभी काफ़ी पीछे हो.
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) April 24, 2021