हिंदुत्ववादी आतंकियों की रिहाई पर जश्न मनाने का सिलसिला लगातार ज़ारी हैं, ताज़ा मामला सनबर्न संगीत समारोह को बम से उड़ाने की साजिश रचने के आरोपी “वैभव राउत” की रिहाई का हैं।
44 वर्षीय दक्षिणपंथी कार्यकर्ता वैभव राउत को 2017 में पुणे में सनबर्न संगीत समारोह को बम से उड़ाने की साजिश रचने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था।
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 2018 में राउत और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था और तब से दक्षिणपंथी कार्यकर्ता राउत आर्थर रोड जेल में कैद थे।
बीते दिनों उसकी रिहाई पर नालासोपारा स्थित उनके गांव में बड़ी संख्या में समर्थकों ने भगवा झंडे लहराकर जश्न मनाया।
https://twitter.com/IAMCHindi/status/1712785497288818860?t=MR0QOaRGhdYCCOI9SNLzVg&s=19
आपको बता दें कि एटीएस टीम ने वैभव के कमरे से देशी पिस्तौल, देशी बम, एक लैपटॉप, दो सीपीयू, चार एयरगन, 20 पेटी एयरगन गोलियों, दो नोटबुक, एक डायरी, एक मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड सहित बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए थे।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़, बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में उन्हें यह कहते हुए जमानत दे दी कि वह पांच साल से अधिक समय से जेल में हैं और मामले की सुनवाई जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है।