उत्तर प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित किए है जिसको लेकर मुसलमानों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है।
समाजवादी पार्टी ने 16 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित किए है जिनमें से 15 जिला पंचायत अध्यक्ष यादव समुदाय से संबंध रखते है तथा एक सिख समुदाय से संबंध रखता है।
समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित जिला पंचायत अध्यक्षों में एक भी मुसलमान को शामिल न करने पर मुसलमानों में काफ़ी गुस्सा है। मुसलमान हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के वोटर रहें है लेकिन हाल ही के दिनों में अखिलेश यादव की पार्टी द्वारा लगातार मुसलमानों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
सोशल एक्टीविस्ट शाहनवाज अंसारी का कहना है कि “एक भी मुस्लिम ज़िला पंचायत अध्यक्ष नही मिला है अखिलेश यादव को, हम सवाल कर दें तो जवानी गैंग गुस्सा हो जाती है।”
समाजवादी पार्टी ने अबतक 16 ज़िलों के जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित किया है।
16 ज़िलों के ज़िला पंचायत अध्यक्ष में 15 "यादव" समुदाय से हैं और एक बिजनौर से "मनदीप कौर" हैं।
एक भी मुस्लिम ज़िला पंचायत अध्यक्ष नही मिला है अखिलेश यादव को, हम सवाल कर दें तो जवानी गैंग गुस्सा हो जाती है।— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) May 29, 2021
शाहनवाज अंसारी के अनुसार मुसलमानों को सिर्फ अखिलेश यादव के साथ सेल्फी चाहिए। वह इतने में ही खुश हो जाते है।