Journo Mirror
भारत

वैक्सीनेशन में भारत अन्य देशों के मुकाबले बहुत पीछे, अभी तक मात्र 3 फीसदी लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ

कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है। शहरी इलाकों में तबाही मचाने के बाद कोरोना अब गाँवों में कहर बरपा रहा है।

कोरोना को रोकने के लिए बचाव के साथ-साथ वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है उसके बावजूद हमारे देश में वैक्सीन के नाम पर सिर्फ ऊँट के मुँह में जीरा दिया गया है।

भारत में जिस प्रकार से कोरोना फैल रहा है उस हिसाब से आधी आबादी को अब तक कोरोना का टीका लग जाना चाहिए था लेकिन हमारे यहाँ सिर्फ 3 फीसदी लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ है।

भारत दुनिया का अकेला ऐसा मुल्क है जहाँ पर दो प्रकार की वैक्सीन बनी है उसके बावजूद भी यहाँ के लोग टीके के लिए तरस रहें है।

एबीपी न्यूज के आकड़ो के मुताबिक इस्राइल में 59 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है अमेरिका में 38 फीसदी, इटली में 16 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है लेकिन भारत में अभी तक मात्र 3 फीसदी लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ है।

भारत की 97 फीसदी आबादी आज भी टीके के लिए तरस रही है। देश में टीके की कमी के कारण वैक्सीनेशन रूक गया है जिस कारण कुछ लोगों को टीके की सिर्फ एक ही डोज लग पाई है।

Related posts

Leave a Comment