कोरोना वायरस महामारी के दौरान लाॅकडाउन लगने से देश की स्थिति खराब हो चुकी है लोगों के पास खाने के लिए राशन नही है तथा सरकारों से कोई मदद नही मिल रही है।
ऐसे में इंसान की शक्ल में मौजूद कुछ फरिश्ता अपने सहयोग से लोगों की मदद कर रहे है। ऐसा ही एक नाम उत्तर प्रदेश एनएसयूआई के छात्र नेता प्रणव पांडेय का है जो लखनऊ में दिन रात मेहनत करके जरूरतमंदो की मदद कर रहे है।
प्रणव पांडेय कोरोना वायरस की शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रहे है जिस वक्त उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था उस वक्त अपने पैसों से प्रणव लोगे के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की वयवस्था कर रहे थे।
प्रणव पांडेय फिलहाल जरूरतमंद एवं गरीबों को मुफ्त में राशन बांट रहे है। वह लखनऊ में प्रतिदिन 100 परिवारों को मुफ्त में का राशन बांट रहे है।
लखनऊ में ज़रूरतमंदो को खाध्य सामग्री वितरण करने का कार्य निरंतर ज़ारी है।
ज़रूरतमंदो की सेवा हमारी प्राथमिकता।#LadengeAurJeetenge pic.twitter.com/zvPeNyosdc
— Pranav Pandey (@Pranavpandey95) May 27, 2021
प्रणव पांडेय ने लखनऊ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन ड्राइव भी शुरू किया है जिसके तहत उनकी टीम के लोग घर-घर सेनेटाइजेशन का काम कर रहे है।
कोरोना काल में जन सेवा के कार्य मेरी प्राथमिकता है जिसके तहत आज लखनऊ में पूर्व सांसद आदरणीय @plpunia जी के द्वारा सेनेटाइजिंग ड्राइव के लिए टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया।#LadengeAurJeetenge pic.twitter.com/2r97Ogft5K
— Pranav Pandey (@Pranavpandey95) May 28, 2021