Journo Mirror
भारत

केरल: बम धमाका के आरोपी “डोमिनिक मार्टिन” ने किया सरेंडर, ख़ुद को येहोवा विटनेस समुदाय का सदस्य बताया

केरल में हुए लगातार दो बम धमाकों में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं एवं 51 लोग घायल हो चुके हैं, इस धमाके का कनेक्शन कुछ लोग मुस्लिम समुदाय से जोड़ने की कोशिश कर रहें थे लेकिन आरोपी के सरेंडर के बाद से उन नफरती लोगों के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा लगा हैं।

ज़म्रा इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में येहोवा विटनेस समुदाय का एक कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान सुबह लगभग 9.40 बजे एक ज़ोरदार धमाका हुआ।

जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान हॉल में क़रीब दो हज़ार लोग मौजूद थे. केरल के डीजीपी शेख दरवेश के मुताबिक़, प्राथमिक जांच में पता चला है कि धमाका एक आईईडी डिवाइस से किया गया था. हम मामले की जांच कर रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, राज्य के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) अजीत कुमार का कहना है कि एक शख़्स ने येहोवा विटनेस ईसाई समुदाय के कार्यक्रम में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है. सुबह डोमिनिक मार्टिन नाम के एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने के बाद दावा किया कि यह बम धमाका उसने ही किया था. आरोपी ख़ुद को येहोवा विटनेस समुदाय का सदस्य भी बता रहा है।

गोदी मीडिया के पत्रकार दीपक चौरसिया ने इस धमाके का संबंध मुसलमानों से जोड़ने की कोशिश की थीं. उनके मुताबिक़ “केरल के मलाप्पुरम में ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट फिलिस्तीन को लेकर हुई रैली के एक दिन बाद कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एक शख्स की जान गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रविवार सुबह एर्नाकुलम में यह धमाका हुआ, धमाके की इंटेसिटी काफी ज्यादा थी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

अधिकारी ने कहा कि ये धमाका ईसाई ग्रुप के कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. सुबह 9 बजे उन्हें धमाके का फोन आया था और पुलिस से मदद मांगी गई थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि शुक्रवार को मलप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली में हमास के नेता खालित मशेल जुड़े थे. उन्होंने वर्चुअल संबोधन भी दिया था. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ऐतराज जताया था और कार्रवाई की मांग की थी।”

हालांकि दीपक चौरसिया इस धमाके में जिस एंगल को खोजने की कोशिश कर रहें थे वह उसमे पूरी तरह से फैल हो गए क्योंकि धमाके के आरोपी डोमिनिक मार्टिन ने खुद सरेंडर कर दिया हैं।

Related posts

Leave a Comment