Journo Mirror
India

ज़ाकिर हुसैन ने रक्त दान कर बचाई नंदलाल की जान, भाईचारे और प्रेम दिया संदेश

जिस दौर में लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो उस दौर में रक्त दान कर किसी की जान बचाना अपने आप में बहुत बड़ा और हिम्मत का काम है, ऐसा ही हिम्मत का एक काम ज़ाकिर हुसैन ने किया है।

623 रोगियों को निशुल्क रक्त देने वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक जाकिर हुसैन पिछले दिनों एक रोगी के लिए मसीहा बनकर सामने आए।

उन्होंने बिलार मऊ शाहगंज के ट्रक ड्राईवर नंदलाल के लिए AB नेगेटीव रक्त निशुल्क मोहय्या कराया, दरअसल नंदलाल पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, रक्त की आवश्कता पड़ने पर नंदलाल के परिवार वालों ने अल फलाह फाउन्डेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन से संपर्क किया।

तो उन्होंने धर्म जाति से ऊपर उठकर तुरंत मदद की और रक्त उपलब्ध कराया, इससे पूर्व ज़ाकिर हुसैन की संस्था के द्वारा निशुल्क 623 रोगियों को हजारों यूनिट ब्लड मिल चुका है।

आज ज़ाकिर हुसैन पूरे इलाके ही नहीं बल्कि यूं कहा जाए की पूरे देश में रक्तदान में अपने उत्कृष्ट कार्यों की वजह से पहचाने जाते हैं. नंदलाल की रिश्तेदार प्रियंका ने ज़ाकिर हुसैन और अल फलाह फाउंडेशन किते अपना आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा उद्देश्य धर्म जाति ऊपर उठकर लोगों की जानें बचाना है और मुझे इसकी सीख पवित्र ग्रंथ कुरआन से मिलती है।

Related posts

Leave a Comment