Journo Mirror
भारत विदेश

बरेली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इशहाक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या,चुनाव जीतने के बाद लगातार धमकिया मिल रही थी

हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के बाद हिंसा एवं हत्याओं का सिलसिला लगातार ज़ारी है। बरेली में दिन-दहाड़े नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी।

इशहाक कैंट के परगवां गांव से चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान बने थे वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे तभी रास्ते में उनके सामने चुनाव लड़े पूर्व ग्राम प्रधान रतन लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इशहाक एवं उनकी पत्नी पर गोलियां बरसा दी।

इशहाक को तीन गोली लगी जिसके कारण उनकी मौत हो गई पत्नी का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।

इशहाक के परिवार का आरोप है कि ग्राम प्रधान चुनाव में हमारी जीत के बाद से लगातार रतन लाल एवं उसके गुंडे हमे धमकिया दे रहे थे उनको अपनी हार बर्दाश्त नही हो रही थी।

परिवार का आरोप है कि इशहाक को प्रधानी की शपथ लेने से पहले ही रतन लाल ने सबक सिखाने की धमकी दी थी जिसको हमनें गंभीरता से नही लिया। जिसके कारण आज इशहाक हमारे बीच नही रहें।

इशहाक और उनकी बीवी पर 6 लोगों ने मिलकर बंदूकों से हमला किया था जिनमें सभी रतन लाल के परिवार के सदस्य है।

इशहाक के समर्थकों ने 24 घंटे के अंदर हत्यारों को पकड़कर सख्त से सख्त सज़ा दिलाने की चेतावनी दी थी जिसपर अमल करके पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।

Related posts

Leave a Comment