Journo Mirror
भारत राजनीति

केजरीवाल सरकार द्वारा शराब की होम डिलेवरी पर AIMIM अध्यक्ष का तंज, बोले- राशन के लिए भटके दर-दर,शराब मिलेंगी आपको घर-घर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए शराब की होम डिलेवरी शुरू कर दी है जिसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है।

कोरोना काल में जब लोगों को हास्पीटल और कोरोना वैक्सीन की जरूरत है ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों की शराब पिला कर खुश रखना चाहती है।

केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहाँ है कि अब दिल्ली वालों को शराब खरीदने के लिए लाइनों में नही लगना होंगा बल्कि अब शराब की होम डिलेवरी होंगी। घर बैठे दिल्लीवासियों को शराब मिलेंगी।

केजरीवाल की इस योजना पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने तंज कसते हुए कहाँ है कि “राशन के लिए भटकें दर दर.. शराब मिलेगी आप को घर घर..”

कलीमुल हफीज का कहना है केजरीवाल अगर शराब की जगह राशन घर-घर पहुंचाते तो आज लोगों को राशन की लंबी-लंबी लाइनों में नही लगना पड़ता।

Related posts

Leave a Comment