आम आदमी पार्टी ने अंग्रेजो से माफ़ी माँगने वाले विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मनाई। तथा पोस्टर लगवाकर सावरकर को नमन किया।
आम आदमी पार्टी के अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त एवं जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला ने पोस्टर के जरिए सावरकर की जयंती पर उनको नमन किया।
पोस्टर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के भी फोटो लगें थे।
कुछ कट्टर हिंदुत्ववादी लोग सावरकर की जयंती मनाते है कि लेकिन अपने आप को सेक्युलर कहने वाली आम आदमी पार्टी खुलकर सावकर की जयंती मनाई रही है।
आम आदमी पार्टी ने सावरकर को माँ भारती का महान सपूत,ओजस्वी वक्ता, प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं महान समाज सुधारक जैसी उपाधियों से भी सम्मानित किया है।
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्विट करते हुए कहाँ कि “आधे संघी से पूरे संघी बनने में #AAP को देर नहीं लगी… अब लगे हाथों “माफ़ी-कर” की तस्वीर भी #AAP मुख्यालय पर लगा ही डालो.”
आधे संघी से पूरे संघी बनने में #AAP को देर नहीं लगी… अब लगे हाथों "माफ़ी-कर" की तस्वीर भी #AAP मुख्यालय पर लगा ही डालो. https://t.co/zDmkfSHcPP
— Alka Lamba (@LambaAlka) May 29, 2021
आपको बता दे कि सबसे पहले दो राष्ट्र का सिद्धांत देने वाला सावरकर ही था जिसने हिन्दू एवं मुसलमानों के लिए अलग-अलग राष्ट्र की मांग की थी। तथा सावरकर ने कई बार अंग्रेजो से माफी भी मांगी थी।