Journo Mirror
भारत

रणजी ट्राफी के पहले ही मैच में तिहरा शतक जड़कर 22 वर्षीय सकीबुल गनी ने रचा इतिहास, 341 रन की पारी खेली

बिहार की तरफ से पहले रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले सकीबूल गनी की आज पूरे देश में चर्चा हो रहीं हैं।

सकीबुल गनी रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेल रहे थे जिसमें इन्होंने मिजोरम के खिलाफ 405 गेंदों में 341 रन की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया।

सकीबुल गनी ने यह कारनामा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद से इनको पूरे देश से बधाइयां मिल रहीं हैं।

आरजेडी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सकीबुल गनी को बधाई देते हुए कहा कि “प्रथम श्रेणी डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार के साकिबुल गनी को बधाई. SakibulGani ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 405 गेंदों में 341 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए ऐतिहासिक पल।”

पत्रकार अशरफ़ हुसैन के अनुसार “22 साल के ‘सकीबुल गनी’ ने रणजी डेब्यू मैच में बिहार की तरफ से बैटिंग करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी। मिज़ोरम के ख़िलाफ़ खेली गई यह पारी फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट के पहले मैच में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है। चंपारण के सकीबुल गनी ने 341 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया।”

Related posts

Leave a Comment