Journo Mirror
भारत

भारत के लोगों को आगे आकर मोदी सरकार की नफरत भरी राजनीति को नकारना चाहिए: SDPI

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर “लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा, पूजा स्थल अधिनियम को लागू करने, वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने तथा संभल में पुलिस द्वारा छह मुस्लिम युवकों की गोली मारकर हत्या करने की घटना का विरोध किया गया।

एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी ने कहा संभल में हुई गोलीबारी की घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस और जिला प्रशासन को दंडित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व सांसद ओबैदुल्ला आजमी और लालमणि प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप और सांसद थोल थिरुमावलवन, बिरजू नायक (लोकराज संगठन), ऑल इंडिया शिया मुस्लिम बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना जहीर अब्बास, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन अब्दुल हमीद के पोते डॉ. जावेद, एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इलियास थुंबे और यास्मीन फारूकी तथा एसडीपीआई मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विद्या राज भी मौजूद थे।

भाजपा लोगों के मन में नफरत पैदा करके सत्ता में आई है और देश में अराजकता फैलाई है। भाजपा का नारा ‘बटेंगे तो काटेंगे’ अपने आप में दर्शाता है कि वह लोगों को बांटने के लिए नफरत और हिंसा फैला रही है। भाजपा जहां लोगों को बांटने में लगी है, वहीं हम देश को एकजुट और शांतिपूर्ण बनाने के लिए लोगों को एकजुट कर रहे हैं। हमें सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुट होना होगा,” ओबैदुल्ला आजमी ने कहा।

लालमणि प्रसाद ने कहा कि हमारे देश में संविधान पूरी तरह लागू नहीं हुआ। नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहें।

भानु प्रताप ने मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष को दूसरी आजादी की लड़ाई करार दिया। उन्होंने कहा, ”हम यहां फासीवादी शासन के खिलाफ अपनी दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

हमारी लड़ाई धोखेबाज भाजपा और मोदी शासन से है जो ईवीएम की मदद से हमारे देश को लूट रहे हैं।” सांसद थोल थिरुमावलवन ने कहा, “यह सरकार शुरू से ही संवैधानिक मूल्यों के बजाय फासीवादी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। इसका विरोध करना और दृढ़ता के साथ संविधान को मजबूत करना समय की मांग है।”

एनडब्ल्यूसी सदस्य जहीर अब्बास और अजहर तंबोली, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आईए खान, उपाध्यक्ष श्रीमती शाहीन कौसर, प्रदेश सचिव मोहम्मद हाशिम मलिक, महिला भारत आंदोलन की प्रदेश अध्यक्ष आसिया सैफी और एसडीपीआई दिल्ली प्रदेश प्रभारी अब्दुल कादिर भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment