Journo Mirror
भारत

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 4 मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में हुए कामयाब, आले मौहम्मद इक़बाल ने बनाया रिकॉर्ड

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एकतरफा जीत दर्ज़ करके 26 साल बाद वापसी की है. 70 में से 48 सीटों पर BJP और 22 पर AAP ने जीत दर्ज़ की है।

दिल्ली में कुल 8 मुस्लिम बहुल सीटें है, जिनमें से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए है।

मटिया महल से आम आदमी पार्टी के आले मौहम्मद इक़बाल ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज़ करके सबको चौंका दिया है, उन्होंने BJP उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा को 42 हज़ार 724 वोटों से हराया है।

सीलमपुर से पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी ज़ुबैर अहमद ने एक तरफा जीत दर्ज़ करके सबको चौंका दिया है, ज़ुबैर ने कुल 79009 वोट हासिल करके 42477 वोटों से BJP उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा को हराया है।

ओखला से अमानतुल्लाह खान लगातार तीसरी बार जीत दर्ज़ की है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है।

इसके अलावा बल्लीमाराम से आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन ने भी बड़ी जीत दर्ज़ की है, उन्होंने BJP उम्मीदवार को 29 हज़ार 823 वोटों से हराया है।

Related posts

Leave a Comment