Journo Mirror
India

BLHP का ‘ट्रस्ट टॉक्स’, रियल एस्टेट में भरोसे की नई पहल

रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता और भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए बेटर लाइफ हैप्पियर पीपल (BLHP) द्वारा ‘ट्रस्ट टॉक्स – कनेक्टिंग बायर्स एंड डेवलपर्स’ कार्यक्रम का आयोजन 7 फरवरी 2026 को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में किया जा रहा है।

BLHP एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट संगठन है, जो होमबायर्स को एक साझा मंच प्रदान करने के साथ-साथ रियल एस्टेट क्षेत्र में जवाबदेही, निष्पक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है।

‘ट्रस्ट टॉक्स’ अपनी तरह का पहला संवाद मंच है, जिसका उद्देश्य होमबायर्स और रियल एस्टेट डेवलपर्स के बीच विश्वास, संवाद और सहयोग को मजबूत करना है।

इस कार्यक्रम में नीति-निर्माता, प्रतिष्ठित डेवलपर्स, रियल एस्टेट विशेषज्ञ, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI), कंपनी सेक्रेटरीज़ (ICSI), डॉक्टर, इंजीनियर और एमबीए प्रोफेशनल्स सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होमबायर्स से जुड़ी समस्याओं को समझना और रियल एस्टेट सेक्टर को अधिक जवाबदेह व खरीदार-केंद्रित बनाने के लिए व्यावहारिक समाधान तलाशना है।

आज के समय में जब उपभोक्ता विश्वास बाजार की स्थिरता का आधार बन चुका है, ऐसे में ‘ट्रस्ट टॉक्स’ केवल शिकायतों या औपचारिकताओं तक सीमित न रहकर सार्थक संवाद, साझा जिम्मेदारी और दीर्घकालिक विश्वास निर्माण पर केंद्रित है।

BLHP के निदेशक कुमार अनिकेत ने कहा, “रियल एस्टेट की समस्या मांग की नहीं, बल्कि भरोसे की है। ट्रस्ट टॉक्स के जरिए हमारा प्रयास है कि टकराव के बजाय सहयोग को बढ़ावा दिया जाए, ताकि खरीदार और डेवलपर्स के बीच पारदर्शी और सार्थक संवाद स्थापित हो सके।”

चर्चा के प्रमुख विषय, पारदर्शिता के माध्यम से खरीदारों का विश्वास बढ़ाना, डेवलपर प्रथाओं को उपभोक्ता अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना, विवादों की रोकथाम में गवर्नेंस और पेशेवरों की भूमिका, एक टिकाऊ और भरोसेमंद हाउसिंग मार्केट का निर्माण।

BLHP खुद को एक खरीदार-पक्षधर मंच के रूप में स्थापित करते हुए लगातार प्रयास कर रहा है कि होमबायर्स को सशक्त बनाया जाए, उन्हें सही जानकारी मिले और रियल एस्टेट सेक्टर में निष्पक्ष एवं जवाबदेह व्यवस्था विकसित हो।

Related posts

Leave a Comment