Journo Mirror
भारत

बरेली: दबंगों ने फर्ज़ी कागज़ बनाकर मुनीरा का घर बेचा, पुलीस भी अपराधियों का दे रहीं है साथ

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के बड़े बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर से पोल खुल गईं।

बरेली में दबंगों ने मुनीरा नामक महिला की ज़मीन के फर्जी कागज़ बनाकर धोखे से ज़मीन बेच दी, जिसके बाद पुलिस पर भी अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाया जा रहा हैं।

हालांकि पुलीस ने इस मामले को लेकर एक महीने पहले एफआईआर तो दर्ज़ कर ली, लेकीन अभी तक अपराधियों के खिलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने इस मामले के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा है कि, बरेली कोतवाली क्षेत्र में दबंगो ने फ़र्ज़ी कागज़ तैयार कर मुनीरा का घर बेचा दिया था, जिसके बाद 1 महीना पहले धोखाधड़ी समेत 9 धाराओं में केस दर्ज हुआ लेकिन आज तक गिरफ्तारी नही हुई।

पुलीस द्वारा भी पीड़िता की मदद नहीं किए जाने पर अपराधी पीड़िता के घर मे घुसकर मारपीट करते है. आरोप हैं कि पुलिस भी पीड़िता को परेशान कर रही है।

ज़ाकिर आगे बताते हैं, अब इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलीस कोतवाली से जवाब मांगेगी और जवाब वो ही मिलेगा जो SHO लिखकर देगा, जबकि पीड़िता के मुताबिक़ पूरा पुलिस स्टेशन उसे लगातार परेशान कर रहा है उसे चक्कर कटवा रहा है, आरोपियों ने पीड़िता के ही ख़िलाफ़ शांतिभंग की कार्रवाई की तैयारी भी कर दी है।

Related posts

Leave a Comment