हिन्दुस्तान में मुस्लिम पहचान से संबंधित तमाम चीजों के नाम बदले जा रहे है चाहे वह जिले का नाम हो,रेलवे स्टेशन का नाम हो या फिर गाँव एवं बाज़ार का नाम हो।
इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद अब राजधानी दिल्ली के मुनिरका स्थित मोहम्मदपुर गाँव का नाम बदलने की तैयारी हो रही है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में मुनिरका के पार्षद भगत सिंह टोकस ने जोन की बैठक में मोहम्मदपुर गाँव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव रखा था जिसको जोन की बैठक में पास करवा लिया गया है।
दिल्ली के 325 साल पुराने इस गांव का नाम बदलने की तैयारी काफ़ी पहले से हो रही थी लेकिन अब सही समय देखकर भाजपा के निगम पार्षदों इस काम को अंजाम दे दिया है।
दिल्ली नगर निगम में भाजपा का बहुमत होने के कारण फिलहाल नाम बदलने मे कोई अड़चन आती हुई भी दिखाई नही दे रही है।
मोहम्मदपुर गाँव का वजूद 325 साल पहले अस्तित्व में आया जब कुछ किसानों ने बसने के लिए तीन बुर्जी मस्जिद के पास वाली जगह को चुना। जिसके बाद धीरे-धीरे आबादी बढ़ती गई और गाँव का नाम मोहम्मदपुर रख दिया गया।