हरियाणा का गुरुग्राम एक बार फिर पार्क में नमाज़ अदा करने को लेकर चर्चा में हैं। तथाकथित हिंदुत्ववादियों ने पार्क में नमाज़ अदा करने पर आपत्ति जताई है।
गुरुग्राम में मस्जिदें कम होने की वजह से कंपनियों में काम करने वाले लोग जुम्मा की नमाज़ अलग-अलग पार्कों में अदा करते हैं।
नमाज़ अदा करने के लिए ईमाम द्वारा प्रशासन से इजाज़त भी ली जाती हैं उसके बावजूद कुछ हिंदुत्ववादियों संगठन के लोग जबर्दस्ती मुसलमानो को नमाज़ अदा करने से रोकते हैं।
मुफ्ती मोहम्मद सलीम बनारसी का कहना हैं कि दिनेश भारती नामक व्यक्ति पीछले दो महिने से माहोल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा हैं।
दिनेश भारती और उसके साथी पिछले तीन जुम्मा से नमाज़ का विरोध कर रहें हैं। सेक्टर 47 में पहले हफ्ते में जुम्मा की नमाज़ के दौरान एक व्यक्ति विरोध जताने आया जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर नमाज़ के बाद छोड़ दिया।
दुसरे हफ़्ते करीब 10 लोग आए. और तीसरे हफ़्ते 50 लोग जुम्में की नमाज़ का विरोध करने पहुंचे। इनमें नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, सेक्टर-47 आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील यादव भी शामिल थे।
मैके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया तथा इस मसले का बातचीत से हल निकालने की सलाह दी।
मुफ्ती मोहम्मद सलीम बनारसी ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी हैं। तथा दिनेश भारती के खिलाए सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग की हैं।
पुलिस ने भी जिम्मेदारों को आश्वासन देते हुए कहा हैं कि अगली बार जुम्मे की नमाज़ के दौरान भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।