Journo Mirror
भारत

त्रिपुरा: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घरों में घुसकर मुस्लिम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की

त्रिपुरा में पिछले एक हफ्ते से ज़ारी मुस्लिम विरोधी हिंसा की तस्वीरें और खौफनाक घटनाएं सामने आने लगीं हैं. दर्जनों मस्जिदों को शहीद करने के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलों का भी खुलासा हो रहा हैं।

पानीसागर उप-मंडल के रोआ इलाके की रहने वाली दो महिलाओं ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई हैं कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर हमसे छेड़छाड़ की हैं।

26 अक्टूबर 2021 को विश्व हिंदू परिषद द्वारा बांग्लादेश विरोधी रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें मौजूद कुछ लोगों ने मुस्लिमों की दुकानों में तोड़फोड़ करनी तथा आग लगानी शुरु कर दी।

इसके बाद वीएचपी की रैली में मौजूद लोगों ने रोआ बाज़ार के इलाके में रहने वाले मुस्लिमों के घरों में हमला कर दिया, तथा घरों में घुसकर मुस्लिम महिलाओं से छेड़छाड़ एवं यौन शौषण करना शुरु कर दिया।

जिसके बाद से मुस्लिम महिलाएं डर के साए में रह रहीं हैं, महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज़ कराई हैं तथा दोषियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।

Related posts

Leave a Comment