चीन में रह रहे उइगर मुस्लिमों को लेकर तरह तरह की खबरे आती रहती हैं. लेकिन इस बार जो रिपोर्ट सामने आई हैं वो बहुत ही ज्यादा दिल दहला देने वाली हैं।
समाचार पत्र ‘हेराल्ड सन’ की रिपोर्ट ने दावा किया है कि चीन उइगर मुस्लिमों की किडनी और लिवर निकाल कर उनकी काला बाजारी करता हैं तथा अरबों रूपए कमाता हैं।
चाइना सरकार मुस्लिमों को कैंप में कैद करके रखती हैं तथा उनके ऊपर दिल दहला देने वाले जुल्म करती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार चीन ने उइगर मुसलमानों के लिए कैंप बना रखे हैं जिनमें करीब डेढ़ लाख लोगों को जबरन कैद करके रखा गया है. जहां पर जबरदस्ती इनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों किडनी और लिवर निकाला जाता हैं तथा इनकी कालाबाजारी की जाती है।
ऑस्ट्रेलिया के मॉर्निंग टैब्लॉइड अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन उइगर मुस्लिम के एक स्वस्थ लिवर को बेचकर लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये कमाता हैं. जिससे उसे हर साल 75 अरब रुपये की कमाई होती है।
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने कहा कि उइगर मुस्लिम, तिब्बतियों और ईसाइयों सहित अन्य अल्पसंख्यकों के आंगों की तस्करी के मामले को लेकर मानवाधिकार विशेषज्ञ बेहद चिंतित हैं।