दिल्ली की शाही जामा मस्जिद की हालत दिन प्रीतिदिन जर्जर होती जा रहीं हैं. मीनार और गुंबदों से मलवा झड़ने लगा हैं तथा छत से बरसात का पानी टपकता हैं।
जामा मस्जिद की जर्जर हालत को देखते हुए शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी साहब ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की हैं।
जामा मस्जिद की मरम्मत का कार्य 1956 से एएसआई द्वारा किया जाता रहा हैं लेकिन अब एएसआई मरम्मत का कार्य नहीं कर रहीं हैं।
शाही इमाम ने जामा मस्जिद की जर्जर मीनार की तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में मरम्मत का कार्य करने का निर्देश देने की अपील भी की हैं।
शाही इमाम का कहना है कि जामा मस्जिद की छत से पत्थर भी गिरने लगे हैं. जिसके कारण आसपास के अन्य पत्थरों का भी सहारा चला गया है और वे कमजोर हो रहें हैं जिससे खतरा बढ़ता जा रहा हैं।
आपको बता दें कि मस्जिद की मरम्मत के लिए शाही इमाम ने प्रधानमंत्री मोदी को पांच महिने पहले चिट्ठी लिखी थी लेकिन अभी तक उस चिठ्ठी का कोई जवाब नहीं आया हैं।