Journo Mirror
भारत

सोशल मीडिया पर श्रीरंगपटना की मस्जिद को गिराने की धमकी दी, टीपू सुल्तान पार्टी ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा तथा कार्यवाही की मांग की

बाबरी मस्जिद के फैसले के बाद से मस्जिद को गिराने की धमकी या शहीद करने की धमकी आम बात होती जा रहीं हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन तथाकथित कट्टरपंथी मस्जिदों को निशाना बनाते रहते हैं. मथुरा की शाही ईदगाह, दिल्ली के कुतुबमीनार की मस्जिद के बाद अब श्रीरंगपटना की मस्जिद को लेकर भी सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली गई हैं।

कर्नाटक के श्रीरंगपटना की मस्जिद ए अला को सोशल मीडिया पर गिराने की धमकी मिली हैं. जिसके बाद टीपू सुल्तान पार्टी ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं।

टीपू सुल्तान पार्टी के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा हैं तथा सोशल मीडिया पर मस्जिद को गिराने की पोस्ट डालने वाले पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।

टीपू सुल्तान पार्टी के अनुसार “मस्जिद-ए-अला कर्नाटक के श्रीरंगपटना में श्रीरंगपटना किले के अंदर मस्जिद है। इस मस्जिद को हजरत टीपू सुल्तान ने बनवाया था, सोशल मीडिया पर मस्जिद गिराने की पोस्ट पर कार्रवाई होनी चाहिए, इसलिए टीपू सुल्तान पार्टी ने पुलिस अधिकारी से मुलाकात की।”

Related posts

Leave a Comment