उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरु कर दिए हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने 171 लखनऊ पश्चिमी सीट से एआईएमआईएम के तेजतर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं।
सैयद असीम वकार ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी शुरु कर दिया हैं. जहां उनको भरपूर जनता का प्यार मिल रहा हैं।
लखनऊ पश्चिमी की जनता ने सैयद असीम वकार के होर्डिंग लगवाकर अन्य उम्मीदवार से उनकी तुलना करनी भी शुरु कर दी हैं. तथा जनता इस बार एआईएमआईएम को जिताना चाहती हैं।
सैयद असीम वकार ने जनसंपर्क अभियान की विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “आज 171 लखनऊ पश्चिम विधानसभा और मलिहाबाद विधानसभा में अवाम से मुलाक़ात की।”
आज 171 लखनऊ पश्चिम विधानसभा
और
मलिहाबाद विधानसभा में @aimim_national राष्ट्रीय प्रवक्ता Syed Asim waqar ने अवाम से मुलाक़ात की pic.twitter.com/PCqSgpKZpU— syed asim waqar (@syedasimwaqar) January 2, 2022