अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ बनाने वालों के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की हैं।
इस कार्यवाही के तहत तालिबानी खुफिया एजेंसी ने 3 हज़ार लीटर शराब भी बरामद की हैं जिसको काबुल की एक नहर में बहा दिया हैं।
तालिबानी खुफिया एजेंसी ने छापेमारी के दौरान 3 शराब डीलरो को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर इस्लामी कानून के तहत केस चला कर सज़ा दी जाएगी।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में पुरानी सरकारों के राज में भी शराब की बिक्री बंद थीं. लेकिन चोरी छिपे बिकती थीं. तालिबान ने सख्ती बरतते हुए इसको भी बंद कर दिया हैं।
तालिबान सरकार ने मुसलमानो को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि मुसलमान शराब को बनाने और बेचने से दूर रहें क्योंकि शराब इस्लाम में हराम हैं।