पिछले दो दिनों से हरियाणा में ज़ारी सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राष्ट्रीय उलमा काउंसिल (RUC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादि मदनी ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं।
मौलाना आमिर का कहना हैं कि, हरियाणा के मेवात में एक साजिश के तहत दंगे कराने की साजिश रची गयी, एक यात्रा जिसकी संवेदनशीलता को जानते हुए प्रशासन अगर होने ही न देता तो हालात खराब न होते।
उस यात्रा में अवैध हथियार के साथ लोग पहुंचे और आपत्तिजनक नारेबाज़ी करते रहे जब तक की माहौल खराब न हो गए, इस दंगे की आंच दूसरे जगहों तक पहुंचने लगी है।
गुरग्राम की एक मस्जिद में आग लगा दी गयी और ईमाम साहब को शहीद कर दिया और भी ऐसी हिंसा की खबरे आ रही हैं, क्या ऐसे होगा सबका साथ, सबका विश्वास?
हरियाणा सरकार और एजेंसियों की ये बड़ी नाकामी है, मुख्यमंत्री कार्यवाही करने के बजाए सिर्फ बयान दे रहे हैं, केंद्र को दखल देते हुए तत्काल हालात काबू में करने चाहिए और दंगा पीड़ितों के नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवज़ा दिया जाना चाहिए तथा दंगाइयों वे सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।