जामिया मिल्लिया इस्लामिया एवं शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस के कायराना हमले की दूसरी बरसी पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला।
एआईएमआईएम के शांतिपूर्ण मार्च को दिल्ली पुलिस ने रोकने की कोशिश की और जबरन मजलिस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक़ पुलिस मजलिस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर अंजान जगह लेकर चली गई हैं. जिसके बारे में सूचना भी नहीं दी जा रहीं हैं।
एआईएमआईएम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने जानकारी देते हुए कहा हैं कि “मजलिस शाहीनबाग एवं जामिया पर पुलिस के हमले की दूसरी बरसी पर मार्च निकाल रहे थे, पुलिस ने साथियों को डिटेन करके अंजान जगह भेज दिया है।”
मजलिस शाहीनबाग जामिया पर पुलिस के हमले की दूसरी बरसी पर मार्च निकाल रहे थे, पुलिस ने साथियों को डिटेन करके अंजान जगह भेज दिया है
पुलिस की इस दमनात्मक कार्रवाई की @AimimDelhi1 मज़म्मत करती है व #CAA जन विरोधी क़ानून को तुरंत वापसी की माँग करती है
मजलिस डरने वालों की जमात नहीं है pic.twitter.com/rlTfg4vjaZ— Kaleemul Hafeez (@KaleemulHafeez) December 15, 2021
कलीमुल हफीज़ का कहना हैं कि “पुलिस की इस दमनात्मक कार्रवाई की एआईएमआईएम दिल्ली मज़म्मत करती है व जन विरोधी क़ानून CAA की तुरंत वापसी की माँग करती है. मजलिस डरने वालों की जमात नहीं है।”
आपको बता दें कि आज से ठीक दो साल जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने कैंपस के अंदर घुसकर बेरहमी से लाठी चार्ज एवं बल का प्रयोग किया था।