कोरोना वायरस ने पूरे हिंदुस्तान को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में स्तिथि इतनी खराब है कि वहां न दवाई मिल रही है न ऑक्सिजन। न ही अस्पतालों में बेड हैं और न ही डॉक्टर।
ऐसी भयावह स्थिति में सरकारी व्यवस्था पूरी तरह नाकाम हो गयी है। ऐसे में लोग ही एक दूसरे की मदद कर रहे है। एक दूसरे को ऑक्सिजन पहुंचा रहे हैं और दवाई भी पहुंचा रहे हैं।
कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने लोगों की खातिर अपना सबकुछ लगा दिया है। महाराष्ट्र के शाहनवाज शेख को कौन भूल सकता है जो अपनी SUV कार बेच कर लोगों तक ऑक्सिजन पहुंचा रहे हैं।
ऐसे ही फरिश्ता बनकर लोगों की मदद को आगे आये हैं महाराष्ट्र के धुले से AIMIM पार्टी के विधायक फारुख शाह। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को रेमेडेसीवीर इंजेक्शन दिलाने के लिए अपनी निजी ज़मीन ज़िला कलेक्टर को भेंट कर दी। साथ ही उन्होंने अपने फण्ड के पैसों से 1 करोड़ रुपए ज़िला कलेक्टर को सौंपा।
AIMIM Dhulia MLA @FarukShah_MLA donated his own land and ₹80 lakhs from the local development fund, as well as ₹20 lakhs to the district collector for remdesivir injection. pic.twitter.com/9RXBZx0lar
— AIMIM (@aimim_national) April 23, 2021
ऐसी भयावह स्थिति में जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में छुपे हैं तब शाहनवाज शेख और ‘फारुख शाह’ जैसे लोग सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
एक जनप्रतिनिधि होने के नाते फारुख शाह ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन खूब अच्छे से किया है। काश के सारे विधायक और सांसद आगे आकर लोगों की मदद करते तो आज ये दिन न देखना होता।