ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन का ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है। एआईएमआईएम के ट्विटर पर अब “एलोन मश्क” नाम आ रहा है।
एआईएमआईएम के ऑफिशियल एकाउंट के साथ-साथ एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली का भी ट्विटर एकाउंट हैक हुआ है।
एआईएमआईएम पर यह अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला है फिलहाल इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी की कोई प्रतिक्रिया नही आयी है।
सोशल एक्टीविस्ट शाहनवाज अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि “AIMIM का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ( @aimim_national ) और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का ट्विटर हैंडल ( @imshaukatali ) हैक कर लिया है किसी ने।
AIMIM का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ( @aimim_national ) और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का ट्विटर हैंडल ( @imshaukatali ) हैक कर लिया है किसी ने।@Twitter @TwitterIndia
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) July 18, 2021
पत्रकार जाकिर अली त्यागी का कहना है कि “ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म को भी हैकरों से नही बचा पा रहा है,पहले कन्हैया कुमार का एकाउंट हैक किया गया था और आज AIMIM का ऑफिसियल एकाउंट (@aimim_national) भी हैक हो गया है, ट्विटर इंडिया हाथ खड़े कर कहो कि हम आपके खातों की सुरक्षा नही कर सकते है।
ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म को भी हैकरों से नही बचा पा रहा है,पहले कन्हैया कुमार का एकाउंट हैक किया गया था और आज AIMIM का ऑफिसियल एकाउंट @aimim_national भी हैक हो गया है,@TwitterIndia @manishm हाथ खड़े कर कहो कि हम आपके खातों की सुरक्षा नही कर सकते है। pic.twitter.com/XFQZ904aLM
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) July 18, 2021